scholarly journals हरिया हरक्यूलीज की हैरानी उपन्यास में मनोहर श्याम जोशी की संवदेनात्मक दृष्टि

HARIDRA ◽  
2021 ◽  
Vol 1 (01) ◽  
pp. 38-41
Author(s):  
अर्जुनसिंह पंवार

हिन्दी के क्षेत्र में जिस उत्तर आधुनिकता के कारण मनोहर भयाम जोशी को विशेष रूप से याद किया जाता है इसका श्रेय उनके उपन्यास 'हरिया हरक्यूलीज की हैरानी' को जाता है। उपन्यास में जोशी जी की संवेदना में विविधता है। मानव मन के विभिन्न मार्मिक पहलुओं को पात्रों के माध्यम से अभिव्यक्त किया है। व्यक्ति विशेष से लेकर समाज की संवेदनात्मक दृष्टि को पाठकों के समक्ष रखा है।

Sign in / Sign up

Export Citation Format

Share Document