scholarly journals ग्रामीण अर्थव्यवस्था में कृषि का बदलते स्वरूप का प्रभाव- एक अध्ययन

HARIDRA ◽  
2021 ◽  
Vol 1 (01) ◽  
pp. 50-52
Author(s):  
अरूणा कुसुमाकर

भारतीय ग्रामीण अर्थव्यवस्था में आज भी पारम्परिरक कृषि अधिकांशतः देशीय आदानों पर निर्भर करती है। स्वतन्त्रता प्राप्ति के बाद देश को विकास की आवश्यकता अनुभव हुई तो योजनाबद्ध विकास मॉडल में कृषि क्षेत्र को प्राथमिकता दी गई। जिला मुख्यालय से लेकर गावों तक आधुनिक कृषि तकनीकि के प्रचार-प्रसार के लिए कृषि विभाग ने अपने विस्तार कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था में आधुनिक कृषि तकनीकी के प्रयोग पर बल दिया।

Sign in / Sign up

Export Citation Format

Share Document