Covid 19 aur bacchon ki samsyaen – Yogic Nidan /कोविड-19-बच्चों की समस्याएं-योगिक निदान

HARIDRA ◽  
2021 ◽  
Vol 2 (07) ◽  
pp. 20-26
Author(s):  
Purvi Nagar

कोविड 19 वायरस कोरोना वायरस का एक प्रकार है जिसका संक्रमण दिसंबर 2019 में चीन के वुहान में शुरू हुआ था। यह एक नए प्रकार के कोरोनावायरस के कारण होने वाला श्वसन संक्रमण है, जो वर्ष 2019 में शुरू हुआ था। सांस का संक्रमण एक ऐसी बीमारी है जो नाक, गले, श्वसन मार्ग या फेफड़ों को प्रभावित करती है। कोविड-19 बहुत संक्रामक है, जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से फैलता है। कोविड-19 के दौरान एवं उसके पश्चात बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास पर गहरा प्रभाव पड़ा है।

Sign in / Sign up

Export Citation Format

Share Document